पांढुर्णा :-

पांढुर्णा जिले के सौसर पुलिस थाने में पदस्त पुलिस कर्मी हरिप्रसाद यादव के खिलाफ रामाकोना के ग्रामीण पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठ गए। 

पुलिस कर्मी पर आरोप हैं कि उसने रामाकोना निवासी भूषण धुनडे को सरेराह धमकाया और उसके साथ गाली गलौच करके अपमानित करके जेल भेजने की धमकी दी।

शिकायत कर्ता भूषण ने बताया कि उन्होंने शनिवार की रात को सौसर डायल 100 को कॉल नहीं किया। फिर भी जबरन एक पान ठेले पर बुलाकर अपमानित किया। 

राजू खंडाइत, राजा भांगे सुमित पातुरकर समेत अन्य लोगों ने सौसर पुलिस थाने का घेराव करके पुलिस कर्मी पर कार्यवाही को लेकर धरने पर बैठ गए। गुस्साए लोगों ने सौसर पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम देकर कार्यवाही करने की मांग की हैं।

बता दे कि पुलिस कर्मी हरि प्रसाद यादव काफी विवादित रहा है। उसने मोहगांव थाने में रहते हुए एक विवादित मामले लाइन अटैक कर दिया था। 

इस मामले उपनिरीक्षक प्रहलाद बैरागी का कहना हैं कि इस मामले की जांच के लिए उच्च अधिकारियों को की गई है।