पांढुर्णा
पांढुर्णा तहसील के मोहि घाट पर एक सड़क हादसा हुआ है। जहां ढाबे के सामने खड़े ट्रक में पीछे से आ रहा दूसरा ट्रक घिस गया।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक MP 48 H 1301 एक ढाबे के सामने खड़ा था। जिसका चालक ओर परिचालक ढाबे पर खाना खा रहे थे। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक क्रमांक CG 07 BL 1829 खड़े ट्रक से पीछे से घुस गया।
इस हादसे में ड्राइवर बनारस निवासी अजय यादव केबिन में फंस गया। डायल 100 के आरक्षक दिनेश वरकड़े ओर चालक किशोर खोड़नकर ने ढाबे ओर अन्य लोगों की मदत से घायल ड्राइवर अजय को पांढुर्णा सिविल अस्पताल लाया। जहां इलाज जारी है।
ड्राइवर अजय यादव ने बताया कि ट्रक में फर्टिलाइजर की दवाई लेकर नागपुर की ओर जा रहे थे। लेकिन मोहि घाट की ढलान पर ब्रेक फेल होने से यह घटना हुई है।
थाना प्रभारी अजय मरकाम का कहना है कि दोनों ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जांच की जा रही है।









