पांढुर्णा :-

शहर का धार्मिक और आस्था का केंद्र का दर्जा प्राप्त भवानी मंदिर को लेकर विवाद थमने का नाम नही ले रहा हैं गुरुवार को सावरगांव के श्रद्धालु पांढुर्णा तहसील कार्यालय पहुचे जहाँ सभी ने वर्तमान समिति को भंग करने की मांग तहसीलदार वीर बहादुर सिंह से की 

अध्यक्ष् ने नही दिया हिसाब ,राजस्व टीम जप्त करेंगे दस्तावेज :-

गुरुवार को तहसील कार्यालय में इस मामले की सुनवाई के दौरान तहसीलदार वीर बहादुर सिंह ने भवानी माता मंदिर समिति के वर्तमान समिति के अध्यक्ष सुरेश कावले ने मंदिर का हिसाब किताब ओर लेखा जोखा माँगा लेकिन अध्यक्ष् हिसाब दे नही सके जिससे तहसीलदार ने आदेश देते हुए कहा कि शुक्रवार को राजस्व की टीम मंदिर पहुचकर दस्तावेज जप्त करके तहसीलदार को सौपेंगे 

16 साल बाद होंगे अध्यक्ष् के चुनाव ,माह के अंत तक हो सकते है चुनाव :-

भवानी माता मंदिर समिति के दिसंबर 2022 के अंत तक अध्यक्ष् के चुनाव 16 साल बाद होंगे  जिसके को लेकर जल्द निर्णय तहसीलदार ले सकते हैं

बता दे कि सावरगांव के श्रद्धालु समिति के चुनाव कराने की बार बार तहसीलदार से मांग कर रहे है