पांढुर्णा
पांढुर्णा तहसील के राजना गांव में शुक्रवार की देर रात हुई 6 मकानों चोरी की वारदात के मामले की जांच करने रविवार की शाम 4 बजे छिंदवाड़ा फिंगर प्रिंट प्रभारी सत्येंद्र बघेल , पांढुर्णा एसडीओपी बृजेश भार्गव ,थाना प्रभारी अजय मरकाम सहित बड़चिचोली चौकी प्रभारी विक्रम बघेल घटनास्थल पहुंचे।
मकान मालिक से पूछताछ , लिए फिंगर प्रिंट :-
जांच टिम शिकायत कर्ता विजय कुराडे , रमेश सातहाथे , नत्थू महाजन , विनोद दाते , संपत बोबडे , सूरत राम खवसे के मकान में पहुंची। जहां टिम ने उस जगह की जांच की गई। जहां चोरो सोने के आभूषण और नगद राशि लेकर फरार हुए थे उसी जगह के फिंगर प्रिंट लिए। इस दौरान मकान मालिक के भी बयान दर्ज किए।
सोने चांदी के आभूषण और नगदी हुए थे चोरी :-
पीड़ित विनोद दाते ने बताया कि चोरों ने करीब 18 तोला सोना ,5 हजार नगद राशि लेकर चोर फरार हुए। वही संपत बोबडे के यहां से भी लाखों की सोने चांदी के आभूषण गायब किए है। शेष लोगों के यहां मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया था। लेकिन चोरों को कुछ नहीं मिला।
चोरों के हाथों में थे डंडे और चाकू :-
शिकायत कर्ताओं ने पुलिस को बताया कि चोरी करने चोर सूरत राम के मकान में पहुंचे थे। जहां महिला की नींद खुली और चोरों की हलचल दिखाई दी तो चोरो के हाथों में डंडे और चाकू दिखाई दिये। महिला के अनुसार चोर भी दिवाल कूदकर भाग गए।
एसडीओपी बृजेश भार्गव का कहना है कि चोरी की जांच हो रही हैं। सीसीटीवी फुटेज से भी चोरों की तलाश की जा रही है।









