पांढुर्णा :-
नाँदनवाड़ी पुलिस ने सिराठा गांव के एक शराब तस्कर के खेत मे दबिश देकर 60 लीटर कच्ची शराब मिलने का मामला गुरुवार को सामने आया हैं
नाँदनवाड़ी चौकी प्रभारी दिनेश बघेल ने बताया आरोपी युवक वासुदेव पिता सीताराम नवदेती के खेत से 60 लीटर कच्ची शराब मिली हैं आरोपी वही से लाकर शराब बेचता था
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर शराब बरामद की हैं पुलिस आरोपी पर धारा 34 /2 के तहत मामला दर्ज किया
आरोपी को भेजा जेल :-
चौकी प्रभारी के मुताबिक इस कार्यवाही में आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह , दीनानाथ यादव की महत्पूर्ण योगदान रहा हैं पुलिस ने आरोपी वासुदेव पिता सीताराम नवदेती पांढुर्णा न्यायालय में पेश किया जहां से उसका जेल वारंट जारी होने के बाद उसे छिन्दवाड़ा जेल भेज दिया










