पांढुर्णा :-
पांढुर्णा तहसील के सिवनीं के पास फोरलेन हाइवे के किनारे सिगरेट फैक्टरी के पीछे रविवार को एक किसान के खेत मे बाघ के पैर के पगचिन्ह दिखाई देने से किसानों को सांसे फूल गई किसानों की सूचना पर पांढुर्णा वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुँची
वन विभाग की टीम ने की पुष्टि :-
इस दौरान डिप्टी रेंजर इन्द्रनारायण पांडे , वनरक्षक अल्केश इन्दौरकर , शिव कुमार तिरकाम ने बारीकी से जांच पड़ताल की तो पता चला कि खेत मे पगचिन्ह बाघ के होने से टीम ने इसकी पुष्टि की गई
किसानों को सावधान रहने की अपील :-
डिप्टी रेंजर इन्द्रनारायण पांडे ने बाघ की दस्तक को देखते हुए सभी किसानों को सावधान रहने की अपील हैं ता की कोई घटना घटित न हो सके










