पांढुर्णा
शहर का शिक्षा विभाग कार्यालय बदहाल बना है। क्षेत्र बारिश में कुछ दिनों से जारी है। इस बारिश के पानी से पूरे कार्यालय में बारिश का पानी टपकने से नीचे पानी ही पानी का नजारा दिखाई देता है।
आलम यह है कि भवन से टपकते पानी को बाल्टियों में जमा किया जाता है। इस भवन में दरारें आई है। उस दरार से भवन की छत से पानी का रिसाव हो रहा है।
इस टपकते पानी में शिक्षा विभाग के अधिकारी ओर कर्मचारी कामकाज दिखाई देते है।
प्रभारी बीआरसी मोरेश्वर ब्रम्हे से बात की तो उनका कहना है कि हर साल भवन के मेटेनेंस को लेकर छिंदवाड़ा जिला शिक्षा कार्यालय में प्रस्ताव भेजा जाता हैं। लेकिन मेंटेनेंस की राशि आज तक नहीं मिली। जिससे हर साल बारिश के दिनों में इस भवन में पानी टपकता दिखाई देता है।
बी ई ओ हरिभाऊ हांडे का कहना है कि यह भवन वर्ष 2001 में बनाया गया हैं। विगत 4 साल से मेंटेनेंस नहीं होने से यह परेशानी हो रही है। मेंटेनेंस प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग ने कोई ध्यान नहीं देने से टपकते पानी में काम किया जा रहा है। जिससे ऑफिस की फाईले भीग रही है।









