पांढुर्णा 

पांढुर्णा जिले के राजना में एक वाहन मालिक के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। युवक ओर उनके सहयोगियों ने पुलिस अधीक्षक से धोखाधड़ी करने वाले शोरूम मैनेजर भोजराज पिता भीमराव वाघाले की शिकायत की है

शिकायत कर्ता अनुज पिता रमेश यूवनाति के मुताबिक उसने पांढुर्णा के महिंद्रा शोरूम से एक पिकप वाहन सितंबर 2024 को खरीदा गया था। 

जिसका  रजिस्ट्रेशन कार्ड ओर नंबर प्लेट बनाने के लिए 12 सितंबर 2024 को मैनेजर भोजराज वाघाले के कहने पर शुरूम कर्मचारी टीना पराड़कर को फोन पे के माध्यम से 49 हजार की राशि दी गई।

10 माह बीतने के बावजूद वाहन का नंबर ओर आर सी नहीं मिलने से शनिवार को वाहन मालिक ने पांढुर्णा एसपी ओर थाने में मैनेजर की लिखित की है।

वाहन मालिक का कहना है कि मैनेजर ने महिंद्रा शोरूम की नौकरी के छोड़ कर फरार है। वही कर्मचारी टीना का कहना है कि 49 हजार नगद राशि मैनेजर को दी गई थी।

थाना प्रभारी अजय मरकाम का कहना है कि शिकायत मिली है। जांच की जा रही है।