पांढुर्णा 

पांढुर्णा तहसील के रायबासा गांव में संचालित शासकीय हाईस्कूल के छात्र इन दिनों स्कूल के अर्थिंग से फैले करंट से काफी दहशत में है।

इस अर्थिंग में फैले करंट से एक नहीं बल्कि तीन घटना हुई है। जिनमें दो स्कूली छात्र ओर किसान मुकेश पांसे की पालतू मवेशी शामिल है।

बताया जा रहा है कि जिस गली में यह अर्थिंग तार है। उसी गली से स्कूली छात्र आवागमन करते है। बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा करंट फैलने से स्कूली छात्र डर महसूस कर रहे है।

इस मामले में स्कूल प्राचार्य केशू धुर्वे से बात की तो उनका कहना है कि छात्रों को करंट लगा है। अर्थिंग तार को सुधारने की बात कही है। बताया जा रहा है कि यह समस्या विगत कई सालों से है। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया।