पांढुर्णा :-
बेमौसम बारिश और घने कोहरे के चलते दुर्घटनाये हो रही हैं मामला राजना जोड़ के पास का हैं जहां एक बाइक सवार घने कोहरे के चलते डिवाइडर से टकरा गया जिससे वह बुरी तरह घायल हुआ
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद डायल 100 की टीम मौके पर पहुचीं जहां से घायल अवस्था मे पड़े बाइक सवार को पांढुर्णा सिविल अस्पताल लाया जहाँ उसका इलाज जारी हैं










