पांढुर्णा ( मप्र ) :-
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में तीन अलग अलग घटना में तीन लोगो की मौत हुई है। तीनो मृतकों का अलग अलग पीएम कराकर शव परिजनों को सौपा गया।लेकिन तीन घटनाओ से मृतकों के परिजनों में मातम छाया हुआ है। बता दे की यह तीनो घटना 12 घंटे में घटित हुई है।
पहला मामला :-
ग्राम उमरीकला में पहला मामला सामने आया है। जहां निवास करने वाली 25 वर्षीय महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद महिला उपनिरीक्षक अनिता सराठे ,प्रधान आरक्षक दिलीप ऊईके मौके पर पहुंचे। जहा उन्होंने पंचनामा बनाकर मृतक महिला का पीएम कराकर पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई है।
दूसरा मामला :-
ग्राम गोरलीखापा के पास दूसरी घटना घटित हुई है। जहा दो बाइक की भिड़ंत में पांढुर्णा के बनसोड़ कॉलोनी निवासी रूपचंद पिता रामाजी रबड़े की मौत हुई है बता दे की मृतक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ थे।
तीसरा मामला :-
शहर के संतोषी माता वार्ड में स्थित गुरुकुल स्कूल के पास एक परिवार में घटित हुआ है। जहा निवास करने वाले 55 वर्षीय शंकर पिता हरिचंद्र दाहारे को नींद में किसी अज्ञात जीव जंतु द्वारा हाथ और पैर पर नोचने और काटने के बाद मौत हुई हैं।










