पांढुर्णा :-
शहर के घनपेठ वार्ड की महिला पार्षद मीराबाई डाबरे ओर उसके बेटे विलास डाबरे के प्रयास से 16 नेत्र रोगियों के आँखों की जाँच करके उनके मोतियाबिंद का ऑपरेशन होंगा
शनिवार को 16 नेत्ररोगियो को परासिया के लिए एक वाहन में सभी को सवार करके उनको रवाना किया गया इस दौरान उनके परिजन भी मौजूद थे
पूर्व पार्षद विलास डाबरे ने बताया कि इन मरीजो का अन्य सामग्री का भी वितरण किया जायेगा











